विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी आनंदपुर साहिब मार्ग पर कोला वाला टोबा के समीप सोमवार देर रात श्रद्धालुओं की एक इंडिगो कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी में आग लगते देख कार में सवार श्रद्धालुओं ने कूदकर अपनी जान बचाई जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार पंजाब के रोपड़ निवासी श्रद्धालु अमनप्रीत मां नैना देवी के दरबार में माथा टेक कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच जब उनकी गाड़ी कोला वाला टोबा के पास उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में आग लगते देख गाड़ी में सवार श्रद्धालु बाहर निकले और देखते ही देखते सारी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। इसके पश्चात उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन पर घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचक कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकि थी।
मामले की पुष्टि करते हुए फायर चौकी प्रभारी राज कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात 12.20 के करीब उन्हें घटना के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हुई और कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।