जिला परिषद भवन ऊना के रसोई घर में सिलेंडर में अचानक ही आग भड़क गई। हालांकि आग पर समय रहते ही आग पर काबू पा लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार जिला परिषद भवन ऊना में त्रिमासी बैठक चल रही थी। इसलिए रसोई घर के किचन में दोपहर के भोजन का प्रबंध किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान रसोई घर के किचन में घरेलू गैस सिलेंडर ने अचानक ही आग पकड़ ली। जिस पर वहां पर अफरा तफरी मच गई। बैठक में बैठे जिला परिषद के सदस्यों ने भी तुरंत मदद के लिए पहुंचे ।
आग लगने पर अग्रिशमन केंद्र ऊना को भी सूचना दी गई। वह भी मौके पर पहुंचे और अग्रिशमन यंत्रों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। यह भी बताया जा रहा है कि रसोई घर में घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा था। सरकारी कार्यक्रम में घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल होने पर कई तरह के सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं। आग लगने के पीछे क्या कारण रहे हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। वहीं, कार्यकारी जिला उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं। अग्रिशमन केंद्र ऊना के प्रभारी नितिन ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत अग्रिशमन केंद्र से टीम को भेजा गया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों के ब्यान दर्ज किए जा रहे हैं।