कांगड़ा में पड़ते पौंग डैम में एक मछुआरे के डूबने का मामला सामने आया है। यहां हरिपुर में सुबह सवेरे मछलियां पकड़ने गया एक मछुआरा नॉव में दिक्कत आने से पानी में गिर गया जिसका सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और गोताखोरों के साथ व्यक्ति की तलाश की जा रही है। व्यक्ति की पहचान दिलबाग कुमरा निवासी छब्बड़ के रूप में हुई है औऱ उसके तीन बच्चे हैं।
बताया जा रहा है कि मछुआरा की कश्ती का फट्टा टूट गया और वह पौंग डैम में जा गिरा। उसे तैरना नहीं आता है और न ही उस वक़्त उसके पास लाइफ जैकेट थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई और मछुआरों ने स्थानीय लोगों की मदद से तलाश शुरू की। इस हादसे के बाद मत्स्य विभाग की पोल खुलती नज़र आ रही है कि वे चाहेत मछुआरों को लाइफ जैकेट देने की बता करते हों लेकिन असल में दावे खोखले हैं।