Follow Us:

लाहौल: हिमस्खलन में फिसलकर खाई में गिरी युवती, अस्पताल ले जाते वक़्त तोड़ा दम

पी. चंद |

पी. चंद। लाहौल स्पीति जिला के कोकसर में एक पर्यटक की हिमस्खलन में फिसलने की ख़बर है। पर्यटक को रेस्क्यू करने का काम प्रशासन ने सूचना मिलते ही शुरू कर दिया। आलम ये रहा कि युवती को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते वक़्त उसने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चेक पोस्ट सिस्सू के पास पांच बजे शाम को सूचना दी गई कि जयपुर की रहने वाली 24 वर्षीय अंकांक्षा कोकसर में समीप प्राकृतिक झरने के साथ लगते हिमस्खलन प्रॉन क्षेत्र में पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर है और बर्फ के नीचे दब गई है। प्रशासन ने सूचना मिलते ही आईटीबीपी कारगा, पुलिस, अग्निशमन,स्थानियों लोगों की टीम बनाकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है।

डीसी ने पर्यटकों से की अपील

डीसी ने कहा कि मौसम बदलाव के कारण बर्फीले क्षेत्र में आज कल फिसलन बनी हुई है और हिमस्खलन के मामले बढ़ते जा रहे है। मनाली लेह मार्ग तभी खोला जाएगा जब सारी प्रक्रियाएं पूरी होंगी। प्रशासन ने लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि हिमस्खलन प्रॉन एरिया में न जाएं । प्रशासन के दिए दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।।