हिमाचल में कोरोना से छठी मौत हो गई है। हमीरपुर के महिला जो शिमला IGMC रेफर थी उन्होंने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि महिला को किडनी और पेट से संबंधित दिक्कत थी जिसकी वज़ह से उनकी रिकवरी नहीं हो पाई। ये महिला सुजानपुर के एक गांव की रहने वाली है। इससे पहले भी एक महिला को किडनी संबंधित बीमारी के चलते कोरोना से मौत हो चुकी है। डीसी शिमला ने इसकी पुष्टि कर दी है।
हमीरपुर से संबंधित ये तीसरा मामला है जिन मरीज़ों ने दम तोड़ा है। इनमें 2 मरीज़ शिमला रेफर थे जहां उनकी मौत हुई जबकि एक नेरचौक में संक्रमित की मौत हो गई है। इसके साथ ही हमीरपुर में आज 10 लोग ठीक हो चुके हैं। अब जिला में कुल आंकड़ा 35 के करीब रह गया है जबकि प्रदेश में दोपहर की रिपोर्ट के मुताबिक 186 मामले एक्टिव हो चुके हैं। आज अभी तक प्रदेश में 3 नए मामले आए हैं जिनमें 2 सिरमौर और 1 सोलन से हैं। अब एक महिला की मौत हो चुकी है।