राजस्थान की राजधानी जयपुर का रामगंज थाना इलाके में शुक्रवार रात पुलिस द्वारा एक दंपति की पिटाई के बाद तनाव हो गया। जयपुर में देर रात एक समुदाय की उग्र भीड़ ने रामगंज थाने पर हमला कर आग लगा दी और कई वाहनों को फूंक दिया है। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया है। इसमें एक सिपाही की मौत हो गई हैऔर 10 से ज्यादा घायल है। वहीं, उपद्रवियों नें कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।
क्षेत्रीय लोगों के बवाल को देखते हुए चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दी गई है। वहीं, पूरे जयपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। बता दें कि तनाव बढ़ता देख कर पुलिस को अतिरिक्त फोर्स मंगवाना पड़ी है। इसी बीच भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए।
कई थानों में कर्फ्यू
फिलहाल जयपुर के कई थानों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इनमें रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, गलता गेट आदि इलाके शामिल हैं। प्रभावित इलाकों में स्कूल कॉलेज समेत अधिकतर संस्थान बंद है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हालात को देखते हुए सिंधी कैंप से दिल्ली आगरा को जाने वाली रोडवेज बसों और दूसरी गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं दिल्ली बाईपास पर भी ट्रैफिक रोक दिया गया है। वहीं कई इलाकों में इंटनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।