Follow Us:

बच्चों की मारपीट से परेशान बूढ़ी मां पहुंची थाने, लगाई मदद की गुहार

नवनीत बता |

जब किसी मां के बेटे और बहूएं ही उससे मारपीट कर आत्म हत्या करने के लिए मजबूर करें तो फिर मानवता कलंकित होने लगती है। बूढ़ी मां को सहारा देने के बजाए मारना,गाली गलोच करना और पागलखाने भेजने की बात कहना रिशतों को शर्मसार करता है।

एक ऐसा वाक्य हमीरपुर के भोरंज थाने में आया है। यहां एक बूढ़ी मां,कशमीरा देवी ने बहुत दु:खी होकर अपने बेटों और बहुओं के खिलाफ मारपीट और गाली गलोच की शिकायत दर्ज करवाई है। कशमीरा देवी का कहना है उसका बड़ा बेटा मनहोर लाल 10 जुलाई को कमरे में आया और मारपीट की। इस दौरान छोटा बेटा लाल चंद मां की पिटाई देखता रहा और उसने कोई बीच बचाव नही किया। पीड़िता का कहना है कि सुबह प्रधान प्रकाश चन्द को इस घटना के बारे में बताया तो उसने भी इस बारे में कोई कार्यवाही नही की।

उनका कहना है कि इस बारे में पुलिस चौकी जाहु में फोन भी किया,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। कशमीरा का कहना है कि न्याय न मिलता देख विवश होकर बुधवार को अपनी जिन्दगी खत्म करने का फैसला किया था। बुधवार को भी दोनों बेटों ने उसके साथ मारपीट की और खाना देने से भी इनकार कर दिया । उनका कहना है कि बेटे व बहुएं पागलखाने में भेजने को कहते है।

70 साल की विधवा और बेसहारा कशमीरा को अब अपनी जान का खतरा भी है। विधवा अपनी संतान के इस बुरे बर्ताव से अत्यंत परेशान और विचलित हैं। महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मनहोर लाल और लाल चंद के खिलाफ कार्रवाही की जाए।

उधर थाना प्रभारी भोरंज ने कहा कि उन्हें शिकायत पत्र मिला है, मामला पुलिस चौकी जाहू के क्षेत्राधिकार क्षेत्र में आता है आगामी कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है।