मंडी-कुल्लू नेशनल हाइवे पर पहाड़ी से भारी चट्टानें आ जाने से एक टाटा 407 उसकी चपेट में आ गई। गाड़ी पर चट्टान गिरने से अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है जिससे चालक की मौके पर मौत हो गई है। मृतक चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि यह हादसा गुरूवार शाम के वक्त पेश आया जब चार मील के पास फोरलेन के कार्य हेतु की जा रही कटिंग से एक बड़ी चट्टान अचानक नीचे आ गिरी जिससे नीचे से गुजर रही टाटा 407 एचपी 66ए- 5565 इसकी चपेट में आ गई। गाड़ी का अगला हिस्सा चट्टान गिरने से चूर चूर हो गया तथा इसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर जाकर राहत कार्य को अंजाम दिया व शव को अपने कब्जे में लेकर उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामला दर्ज करके आगे की जांच कर रही है। मृतक के बारे में भी सूचना एकत्रित की जा रही है।