Follow Us:

ऊना: फोटोग्राफर की दुकान में अचानक लगी आग, 10 लाख का नुकसान

रविंदर, ऊना |

ऊना के बंगाणा बाजार में एक फोटोग्राफर की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। जब तक ऊना से दमकल विभाग के कर्मी बंगाणा पहुंचे, तब तक पूरी दुकान राख हो गई थी।  उधर पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रोहित संधू निवासी ननावीं बंगाणा बाजार में पिछले काफी समय से फोटोग्राफर की दुकान करता था। बुधवार रात को भी दुकान बंद घर चला गया। रात करीब 11 बजे शार्ट सर्किट होने के कारण अचानक ही दुकान के अंदर आग लग गई। आग से उठती लपटे देख स्थानीय दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दुकान मालिक रोहित संधू को भी जानकारी दी।

वहीं, इसकी सूचना दमकल विभाग को ऊना को दी गई। जब तक दमकल विभाग के कर्मी बंगाणा पहुंचते, तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग की घटना में दुकान के अंदर रखा कैमरा, कंप्यूटर, लेमिनेशन मशीन, कलर प्रिंटर, फर्नीचर, एलबम, फोटोस्टेट मशीन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिसमें करीब 10 लाख का नुक्सान हुआ है।  डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।