नशे के गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत ऊना पुलिस की टीम ने 22 पेटी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ऊना पुलिस को सूचना मिली थी की राजेश कुमार निवासी गुरुसर मोहल्ला ऊना अवैध शराब का धंधा करता है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को 22 पेटी शराब के साथ दबोच लिया। वहीं, एएसपी ऊना अमित शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है ।