शिमला के रोहड़ू में पब्बर नदी में 3 युवकों के डूबने से हुए हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है। पन्द्रानु में काष्टा के पास ये शव बरामद किय़ा गया है। बीते वीरवार की शाम से डाली गांव में तीन लड़के जो पिक नम्बर (HP 10A 4513|) में स्नेल साइड घूमने गए थे वह गायब पाए गए थे।
उनके कपड़े पब्बर नदी के किनारे मिले थे। तब से ही आंशका जाहिर की जा रही थी कि उनकी मौत डूबने से हुई होगी। बीते शुक्रवार से सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जिसमें एक शव बरामद कर लिया गया है। पब्बर में डूबे युवकों की पहचान गोविंद सिंह (32) गांव डाली चिरगांव, मनजीत सिंह (28) गांव डाली और सुरेंद्र सिंह (38) कवलदा तहसील जुब्बल के रूप में हुई है।