Follow Us:

ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, रावी नदी में गिरने से बची सवारियों से भरी बस

समाचार फर्स्ट |

चंबा के पास गुरुवार सुबह के बड़ा हादसा टल गया। पठानकोट नेशनल हाईवे पर एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। जिसके चलते एनएच पर करीब पौने घंटे तक जाम लगा रहा। जानकारी के मुताबिक मैहला से चंबा की ओर आ रही एचआरटी की बस में ततवानी के पास अचानक तकनीकी खराबी आ गई। चलती बस का अचानक ब्रेक जाम होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई। बस चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को सड़क किनारे डंगे की ओर मोड़ दिया।

हादसे के दौरान बस में कई यात्री सवार थे। यात्रियों ने बताया कि गनीमत रही कि बस चालक ने समय रहते बस को डंगे की ओर मोड़ दिया और सभी यात्रियों को सही सलामत बस से नीचे उतार दिया, वरना बस का ब्रेक न लगने के कारण बस रावी नदी में भी गिर सकती थी।

वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत से जाम खुलवाया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी के कारण ब्रेक न लगना हादसे का कारण लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।