Follow Us:

वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट |

नाहन के पावंटा साहिब में पिछले दिनों अवैध कटान के मामले में अब जल्द ही वन माफियाओं के राज खुलने की उम्मीद है। रामपुरघाट के जंगल से खैर की लकड़ी की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी आरोपी ने वन विभाग की टीम पर फायर भी किया था। पुलिस टीम ने वन तस्कर जमील निवासी पल्होड़ी को हरियाणा के खिजराबाद से धर दबोचा है।

गौरतलब है कि पावंटा साहिब के रामपुरघाट में बीते सप्ताह रात को वन तस्करों ने एक साथ खैर के 26 पेड़ काट डाले थे। जब वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, तो वन माफियाओं ने विभाग की टीम पर बंदूक से फायर कर मौके से फरार हो गए थे, लेकिन विभाग की टीम ने एक ट्रक को पकड़ लिया था।

उसके बाद वन विभाग ने वन माफियाओं के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के खिजराबाद में छापेमारी कर एक शातिर को धर दबोचा।

वहीं, पावंटा साहिब के थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि अवैध खैर कटान के मामले में एक शातिर को  गिरफ्तार किया है और इससे पूछताछ की जा रही है।