Follow Us:

एयर फोर्स के एक जवान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा कुछ ऐसा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हरियाणा के सिरसा वायुसेना केंद्र में शुक्रवार दोपहर एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही एयर फोर्स के सुरक्षाकर्मी एमपी ब्रांच में पहुंचे तो वहां मोहन सिंह खून से लथपथ मिले। मृतक मोहन सिंह कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के मोहन सिंह 2011 में भारतीय वायुसेना में लांस नायक पद पर भर्ती हुए थे। पिछले साल उनकी तैनाती सिरसा एयर फोर्स स्टेशन में हो गई। मार्च 2019 में मोहन सिंह की शादी हुई थी। मोहन सिंह की ड्यूटी एयर फोर्स स्टेशन की एमपी ब्रांच के गेट पर थी। वह शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर गए। दोपहर 2 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह एमपी ब्रांच के अंदर आए और अपनी सर्विस इंसास राइफल से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मुझे माफ करना, मैं अच्छा बेटा और भाई नहीं बन पाया, मम्मी-पापा आपको ढ़ेर सारा प्यार। घटना के बाद वायुसेना अधिकारियों ने इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी। इसके बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बेनीवाल मौके पर पहुंचे।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। अभी तक सुसाइड की ठोस वजह न तो एयर फोर्स अधिकारियों को पता चली है और न ही सिरसा पुलिस को। वहीं, मृतक की पत्नी ने भी खुद को सुसाइड की ठोस वजह से अनजान बताया है।