पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में एक यात्री बस को निशाना बनाया है। इस हमले में सीआईएसएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। वहीं नक्सली हमले में 3 नागरिकों की भी मौत हो गई है। घायलों का अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के आकाश नगर में नक्सलियों ने एक यात्री बस को निशाना बनाया। बस में यात्रियों के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवान भी सवार थे। जवान आकाश नगर से बचेल के लिए सब्ची खरीदने जा रहे थे इसी दौरान पहाड़ी इलाके में मोड़ के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर बर को उड़ा दिया। सूत्रों का कहना की मरने का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि बस ने आम नागरिक भी सवार थे।
बता दें कि इससे पहले दंतेवाड़ा के ही अरनपुर थाना क्षेत्र में बीते 30 अक्टूबर को नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक पत्रकार की मौत हो गई जबकि दो जवान भी शहीद हो गए थे। इससे पहले बीजापुर में भी नक्सलियों के हमले में चार जवान शहीद हो गए थे।