Follow Us:

शिमला: IGMC में स्क्रब टायफस से एक और महिला की मौत

पी. चंद |

प्रदेश में स्क्रब टायफस का कहर जारी है। शिमला IGMC में स्क्रब टायफस से एक और महिला की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक  रामपुर की 50 वर्षीय महिला की मौत IGMC में हुई है। महिला पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और उसका इलाज़ चल रहा था। हिमाचल में इस साल स्क्रब टायफस से मरने वालों की संख्या 20 पहुंच चुकी है।

IGMC के डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को खेतों में काम करने से पहले अपने हाथों व पैरों को पूरी तरह से ढक कर रखना चाहिए। ताकि, माइट (पिस्सू) के काटने से वह इस रोग की चपेट में न आएं। डॉक्टरों ने लोगों से कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार और शरीर में दर्द तथा जकड़न महसूस हो तो वह तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें। शुरूआती दौर में इलाज मिलने से इस गंभीर बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है।