जिला कांगड़ा के पंचरुखी थाने के अंतर्गत गांव दतल में एक टिप्पर चालक ने एसडीएम पालमपुर की गाड़ी पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर विस के गांव दतल नजदीक पाहड़ा में एक टिप्पर रेता भर कर जा रहा था। जिसके पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। इस बीच एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा ने टिप्पर को जांच के लिए रोक लिया। इस पर जब टिप्पर चालक से गाड़ी के कागज मांगे तो चालक टिप्पर के कागज नहीं दिखा पाया। इस बीच उसने एसडीएम की सरकारी गाड़ी पर पत्थर मार दिया। जिससे एसडीएम बाल बाल बच गए। उसके बाद टिप्पर चालक वहां से फरार हो गया है।
आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। अब बिना नंबर प्लेट के टिप्पर चला रहे चालक ने टिप्पर में अवैध रेता डाली थी की नहीं, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने सरकारी कर्मचारी पर हमला करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज़ कर लिया है। उधर, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा कि एसडीएम पालमपुर की गाड़ी पर हमला करने वाले टिप्पर चालक के खिलाफ पंचरुखी पुलिस में मामला दर्ज़ कर लिया है।