कुल्लू की लगघाटी के समालंग गांव में मंगलवार सुबह एक भेड़पालक उस समय भालू के हमले का शिकार हो गया जब वह बकरियां चराने जंगल गया। जहां पर घात लगा कर बैठे एक भालू ने कालिदास (43) नामक व्यक्ति को पर हमला कर दिया।
गनीमत ये रही कि भालू के हमले में व्यक्ति की जान बच गई लेकिन, वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हैरानी की बात यह है कि वह करीब आधे घंटे तक भालू के साथ लड़ाई करता रहा। जब वह खून से लथपथ घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। काली दास की बेटी ने बताया कि भालू के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।