Follow Us:

चंबा: खेतों में काम करने जा रही थी युवती, भालू ने हमलाकर किया लहूलुहान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला चंबा में रीछ के हमलों से लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। भरमौर विधानसभा क्षेत्र से ही भालू के हमले से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी अनुसार भरमौर की ग्राम पंचायत खणी पंचायत के अर्की गांव की मीनाक्षी देवी पुत्री सुभाष कुमार रविवार को खेतों में काम करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान अचानक भालू ने मीनाक्षी पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।

भालू के हमले से युवती के सिर और बाजू में काफी चोट लगी। भालू के चंगुल से छूटने के लिए मीनाक्षी ने अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किया और चिल्लाना शुरू कर दिया। जिस फर लड़की की आवाज सुनकर गांव के ग्रामीण हाथों में डंडे लेकर मौके की ओर दौड़े। ग्रामीणों के शोर मचाने से भालू जंगल की ओर भाग गया।

डीएफओ भरमौर सन्नी वर्मा का कहना है कि पीड़िता के उपचार का सारा खर्च विभाग वहन करेगा। विभाग की ओर से कर्मचारी को अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि रविवार को ही भरमौर विस क्षेत्र के मैहला विकास खंड में रीछ के हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसका उपचार भी चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।