चंबा जिले के सलूणी उपमण्डल के डांड़ गांव में एक युवक पर रीछ ने हमला कर दिया। युवक अपने खेतों में मक्की की फसल की पहरेदारी कर रहा था, तभी अचानक रीछ ने युवक पर हमला कर दिया। युवक की चीख सुनकर गांव के लोग इकठ्ठे हो गए जिसके बाद रीछ युवक को छोड़ कर भाग गया।
गांव के लोगों ने तुरंत युवक को किहार अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालात देखते हुए युवक को चम्बा रेफर कर दिया। फिलहाल घायल युवक मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।
डीएफओ चंबा संजीव शर्मा का कहना है कि युवक पर रीछ के हमला करने की खबर मिली है और युवक के इलाज का पूरा खर्च वन विभाग उठाएगा।