चंबा के डलहौजी में एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में युवक को उपचार के लिए डलहौजी अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा के लिए रेफर किया गया है। भालू के हमले में घायल हुए युवक की पहचान सुनील कुमार ( 25) निवासी लक्कड़मंडी के रूप में हुई है।
सुनील अपने घर से सुबह करीब 6 बजे काम पर निकला था। अभी वह घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही पहुंचा था कि एक भालू ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। सुनील भी भालू से भिड़ गया और उसने डंडे से जवाबी हमला किया। युवक के चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। लोगों को आता देख जंगल में भाग गया। हमले में युवक की गर्दन बाजू और टांगों में चोटें आई है।
वन अधिकारी राकेश कटोच ने कहा कि घायल को फौरी तौर पर 10,000 रूपए राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन दिनों अकसर भालुओं की सक्रियता अधिक देखी जाती है इसलिए लोगों को अधिक सावधानी बरतें।