हमीरपुर के कुठियाणा गांव में चोरों ने ऐसी चीजों पर सेंधमारी की जिनकी वजह से ना सिर्फ हिमाचल की धाम को बनाने में रुकावट आई, बल्कि एक शादी का मजा भी खराब हो गया।
दरअसल, नौहंगी के कुठियाणा गांव में शादी समारोह का माहौल था। धाम से एक दिन पहले जब घरवालें अपने-अपने कामों में व्यस्त रहे तो शातिर चोरों ने रसाला में रखी चरोटियों पर हाथ साफ कर दिया। इसका पता तब चल जब अगली सुबह बोटी चरोटियों को लेने आए। उन्होंने देखा कि रसाला से चरोटियां गायब हैं जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही हैं।
लिहाजा, वैकल्पिक व्यवस्था कर शादी की धाम बना ली गई, लेकिन इस चोरी ने गांववालों का डेढ़ लाख का माल एक झटके में साफ कर दिया। गांव में खबर सुनते ही अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग इधर-उधर ढूंढने लगे। चोरों के इस कारनामे से धाम में देरी हुई और शादी समारोह का मज़ा भी किरकिरा हो गया।