Follow Us:

भरमौर: खणी में तीन मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट, लाखों का नुकसान

|

उपमंडल भरमौर के खणी गांव में सोमवार सुबह लकड़ी से बने एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जिससे पीड़ित परिवार का लाखों का नुकसान हुआ है। इस मकान में एक नेपाली मजदूर रह रहा था जबकि निचली मंजिल में पशु बांधे गए थे जिन्हें लोगों ने बाहर निकाल लिया। गनीमत रही की ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो आग पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लेती। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे के करीब मकान की उपरी मंजिल से धूंआ निकलना लगा। देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों ने घिर गया। मकान में आग लगता देख ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मश्क्त के बाद आग पर काबू पाया । हालांकि आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची लेकिन तब आग पर काबू पा लिया गया था। ग्राम पंचायत प्रधान अंजू देवी ने कहा कि यह घर सांझा रूप मेघराज, रणजीत, ओमराज, सरताज, प्रताप, हरबंस आदि का है। यह सब लोग इस समय अपने अलग बनाए गए घरों में रह रहे हैं। लेकिन इस घर में उनका काफी सामान रखा जाता है ।