Follow Us:

बिलासपुर : पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मजारी में नष्ट की 10 ड्रम कच्ची शराब

एस जम्वाल बिलासपुर |

स्वारघाट उपमंडल में पंजाब से सटे इलाके मजारी में एक बार फिर पुलिस और आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई है। आबकारी एवं पुलिस विभाग की टीम ने मजारी में कच्ची शराब के 10 ड्रम नष्ट किए हैं। खड्ड व झाड़ियों में बनाई शराब की भट्टियां तोड़ दी गई हैं।

आबकारी विभाग के उपायुक्त जीत सिंह ने बताया कि इस बारे में विभाग को शिकायत मिल रही थी। इसलिए विभाग व पुलिस की टीम ने मजारी में इस तरह से बनाई जा रही कच्ची लाहन के 10 ड्रम नष्ट किए हैं। जिनमें 15-18 हजार लीटर लाहन तैयार की जा रही थी।

डीएसपी नैना देवी व आबाकारी विभाग ने इस माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। लेकिन किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इस इलाके में यह गोरख धंधा पिछले कई वर्षों से चलता आ रहा है। लेकिन यह माफिया अभी भी कानून के शिकंजे से बचता है । नशा माफिया पर कई बार इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। आरोपी हमेशा ही पकड़ से बाहर रहते हैं।