Follow Us:

बिलासपुर: जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल करने पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

समाचार फर्स्ट |

उपमड़ल घुमारवीं की पंचायत कुठेड़ा के गांव मलोह के लोगों ने गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में मलोह गांव के जगदीश चंद ने बताया कि जब वे मलोह गांव के सड़क की सफाई कर रहे थे तो गांव के अन्य निवासी ने हमें जातिसूचक शब्दों से बोलना शुरू किया जिससे हमें गहरा अघात हुआ है ।

उन्होंने बताया कि पिछले कल जब वह ग्राम वासियों सहित भेल से मलोह सड़क की सफाई का कार्य कर रहे थे, तो वहां पर राजकुमार उर्फ बॉबी पुत्र लक्ष्मण सिंह और उसकी पत्नी सुनीता देवी हाथ में खुखरी लेकर आए और राजकुमार कहने लगा कि चले जाओ यहां से तुम गुर्जरों और जुलाहों को कोई सड़क नहीं दूंगा। अगर तुम जब मेरी जमीन से गुजरोगे तो तुम्हें अपनी चप्पलें और जूते उतारकर चलना होगा ।

घुमारवीं थाना में राजकुमार और उसकी पत्नी सुनीता देवी के खिलाफ एससी /एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है जिसके अधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए छानबीन कर रही है।