Follow Us:

बिलासपुर: बुजुर्ग मां बोली- बेटे की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि हत्या हुई है, पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

घुमारवीं क्षेत्र की बुजुर्ग महिला ने पुत्र की संदिग्ध मौत पर सरकार से उच्चस्तरीय जांच की गुहार लगाई है। महिला ने पुलिस पर भी एकतरफा कार्रवाई करने और धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़ित मां रो-रो कर कह रही है कि उसके बेटे की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है।

मृतक की बुजुर्ग मां ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र की मौत को पुलिस की मिलीभगत से सांप के काटने का रूप दे दिया गया है जबकि उसकी हत्या की गई है । महिला ने बताया कि सारा षडयंत्र उसकी बहु के द्वारा रचा गया है और पुलिस ने तथ्यों के विपरीत उससे मिलकर उसे  निर्दोष बताया है ।

महिला ने सरकार से गुहार लगाई है कि इस मामले में दोषी पाये जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कारवाई की जाए और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए । दुखियारी मां के साथ आई गांव की दर्जनों महिलाओं ने भी मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है । बता दें कि मामले को लेकर पहले भी जिलाधीष कार्यालय के बाहर ग्रामीण अपना रोष व्यक्त  कर चुके हैं ।