शनिवार शाम को झंडूता से ज्योरीपत्तन रूट पर जा रही एक निजी बस खलसाय स्कूल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि तीन पलटे खाते हुए बस सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों में दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद की। साथ ही झंडूता में आयोजित शिविर के समापन के बाद जा रही डॉक्टरों की टीम को भी वापस लिया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम साढ़े चार बजे झंडूता-ज्योरीपत्तन रूट के लिए निजी बस रवाना हुई। नखलेहड़ा ग्राम पंचायत के तहत खलसाय गांव पहुंचने पर अचानक सड़क से नीचे लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि बस ने तीन पलटे खाए हैं। इस बस में 30 के करीब यात्री बैठे हुए थे जिनमें से दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं जबकि दो गंभीर घायल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को झंडूता अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस बस से पहले एक रूट झंडूता से ज्योरीपत्तन के लिए चलता है। हालांकि शनिवार को यह रूट बंद था जिसके चलते साढ़े चार बजे झंडूता से अपने तय रूट के लिए रवाना हुई यह बस आगे खलसाय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि एक रूट मिस होने के कारण यह यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक जेआर कटवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लेने के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। विधायक ने डॉक्टरों की टीम को भी अस्पताल बुला लिया था ताकि सभी घायलों को सही उपचार मिल सके।