Follow Us:

बिलासपुर: तूफान से बिजली की तारें टूटकर तालाब में गिरी, करंट लगने से 2 भैंसों की मौके पर मौत

एस जम्वाल बिलासपुर |

रविवार रात को आए तूफान के कारण नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल स्वारघाट के चंगर इलाके के तरसूह गांव में बिजली के खंबे से तारें टूटकर पानी के तालाब में जा गिरी । जिसके चलते पानी के तालाब में करंट आने से 2 भैसों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

तरसूह निवासी भैंस मालकिन तारो देवी ने बताया कि सोमवार सुबह जैसे ही वह अपनी भैंसों को गांव के तालाब में पानी पिलाने गई वैसे ही पानी में मुहं डालते ही दोनों भैंसे करंट लगने से पानी में ही अचेत हो गई। तालाब में करंट वाली तारें गिरने से तालाब की मछलियां भी मर गई। गनीमत यह रही कि कहीं तारो देवी भी इन भैंसों को नहलाने के लिए कहीं पानी में नहीं उतरी अन्यथा मामले की तस्वीर और बदल सकती थी। मौके पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।