बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गसौड़ गांव में शुक्रवार शाम को दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर खूनी झड़प हुई जिसमें दोनों तरफ से एक एक व्यक्ति घायल हुआ है ।
जानकारी के अनुसार निशांत शर्मा और उसके परिवार के लोग खेतो में कांटेदार लगाने के लिए लोहे के एंगल लगा रहे थे। इसी दौरान उनका पड़ोसी रामपाल वहां आया और उसने कहा कि यहां एंगल मत लगाओ यह आपकी नही उसकी जमीन है। इसी बात को लेकर दोनों गुटों में पहले तो ज़ोरदार बहस हुई और देखते ही देखते यह बहस खूनी झड़प में बदल गई।
दोनों तरफ से खूब मारधाड़ हुई। इस मारपीट में निशांत शर्मा के सर पर गहरी चोट लगी है। जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्कण्ड में प्राथमिक उपचार करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसके सर पर चार टांके लगाए ।
वहीं, दूसरी तरफ रामपाल शर्मा के चहरे पर भी चोटें आई है जिसको भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्कण्ड में उपचार दिया गया। रामपाल गृह रक्षा विभाग में तैनात है और जिस समय यह लड़ाई हुई उस समय वर्दी में था। पुलिस चौकी ने दोनों पक्षों का मेडिकल करवाकर आगामी कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।