Follow Us:

शनिवार को पौंग डैम बाथू की लड़ी में डूबे दोनों युवकों के शव निकाले गये बाहर

मृत्युंजय पुरी |

शनिवार को दोपहर के वक्त पौंग झील के गहरे पानी में डूबे राजस्थान के दो युवक अमरजीत और मुकेश कुमार का शव रविवार को दोपहर को निकाला गया ।  गोताखोर  राज कुमार और जोगिंदर सिंह सहित अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला  । एसडीएम जवाली सलीम आजम, तहसीलदार जवाली सन्त राम नागर, एसएचओ जवाली करतार चन्द, अग्निशमन विभाग के इंचार्ज अशोक कुमार सहित सारा अमला मौके पर जुटा रहा । पुलिस सहित स्थानीय लोगों और डूबे युवकों के साथियों ने रातभर डेरा जमाए रखा। रविवार को गोताखोरों राज कुमार और जोगिंदर सिंह सहित अग्निशमन विभाग की टीम ने फिर पानी में तलाश शुरू की तो एक युवक अमरजीत का शव बरामद हो गया जबकि दूसरे मुकेश कुमार का शव कुछ देर बाद  मिला ।

 आपको बता दें कि  डूबे युवक  मुकेश कुमार और अमरजीत राजस्थान के रहने वाले  और नूरपुर में आम तुड़वाई को आए थे। शनिवार को दोनों युवक अपने साथियों सहित पौंग झील का नजारा देखने आ गए ।  अमरजीत पानी में सेल्फी लेने उतर गया जोकि गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगा तो मुकेश कुमार ने उसको बचाने के लिए छलांग लगा दी जिससे दोनों ही पानी में समा गए। एसडीएम  जवाली सलीम आजम ने बताया कि अमरजीत और मुकेश के परिजन राजस्थान से यहां शव लेने के लिए पहुंच गए हैं ।  दोनों के परिवारों को 10-10 हजार की फौरी राहत मुहैया करायी गई है ।