Follow Us:

किन्नौरः सतलुज नदी में गिरी बोलेरो कैंपर, 2 की मौत- 3 घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला किन्नौर में एक बोलेरो कैंपर हादसे का शिकार होने की घटना सामने आई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य घायल हैं। घायलों को रिकॉन्गपिओ अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

मृतकों की पहचान संदीप पुत्र संतबीर और नरेश पुत्र खेम चंद निवासी गांव डाकघर जानी सब-तहसील टापरी के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में वाहन चालक संजू, मंजू पुत्र सुन्दर लाल, सूरत राम पुत्र गिरचंद शामिल हैं। घायलों को पीएचसी स्कीबा मे प्राथमिक इलाज के बाद रिकांगपिओ रेफर किया गया। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार और घायलों को 5-5 हजार फौरी राहत दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे-5 पर रिस्पा झूला के पास बोलेरो कैंपर सीधे सतलुज नदी में जा गिरी। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं। कैंपर नंबर (HP-26A-2245) रिस्पा झूला के पास हाईवे से 500 मीटर नीचे सतलुज नदी में जा गिरी। घायलों को रिकॉन्गपिओ अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।