धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में एक लोकल रूट पर चलने वाली निजी बस में अचालक आग लग गई। हालांकि बस में सवार पर्यटक सुरिक्षत बताए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक बस से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग विकराल हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस के चालक और परिचालक चाय पीने गए थे जबकि सवारियां बस में ही बैठी थी। धुंआ उठते ही सभी सवारियां बस से बाहर निकल गईं। यदि सवारियां जरा सी देर कर देतीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के वाहन भी जिला मुख्यालय कुल्लू से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
उधर, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है । आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बस के एक तरफ बर्धमानेश्वर लिखा गया है। बहरहाल घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकटटा हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।