राजधानी शिमला में भगवान का घर भी अब सुरक्षित नहीं है। शहर के मंदिर चोरों के निशाने पर हैं। रविवार देर रात शिमला के विकासनगर, देवनगर और न्यू शिमला के मंदिरों में चोरों ने हाथ साफ कर डाले। मंदिरों के दानपात्रों के ताले तोड़कर नगदी उड़ा लिया। हैरानी की बात ये है कि विकासनगर और देवनगर में पुलिस चौकियां मंदिर से मंहज कुछ ही दूरी पर हैं।
देवनगर में काली माता का मंदिर पुलिस चौकी से दो सौ मीटर की दूरी पर है और विकासनगर में हरिहर मंदिर पुलिस चौकी से केवल तीस मीटर की दूरी पर है। पुलिस चौकी के पास से चोरी की वारदातों से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हरिहर मंदिर के पुजारी वीरभद्र का कहना है कि जब वह सुबह मंदिर में आया तो मुख्य द्वार और दानपात्र के ताले टूटे हुए थे। पुजारी ने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी की। उधर विकासनगर काली मंदिर के पुजारी ने कहा की रात को आरती के बाद मंदिर को बंद कर दिया था और जब सुबह आए तो देखा मंदिर में गेट और दान पात्र के ताले टूटे हुए हैं। दान पात्र से करीब दस हजार चोर ले उड़े।
यह भी ख़बर देखें- बड़ा भंगाल के लोगों का दर्द