जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के गांव बाड़ासारी में आग लगने से दो भाईयों का आठ कमरों का मकान जलकर राख हो गया। लकड़ी से बना दो मंजिला मकान पलक झपकते ही जलकर राख हो गया। ऐसे स्थिति में सर्दी के मौसम में दो परिवारों के पास सिर छिपाने के लिए छत भी नहीं बची। आग से करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उपप्रधान शर्ची राजेंद्र डोड ने बताया कि जीवन लाल ठाकुर पुत्र सेस राम और दुनी चंद पुत्र सेस राम के आठ कमरों के दो मंजिला रिहायशी मकान में आग लग गई। उन्होंने कहा कि घर गांव से दूर होने से इस पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार जब आग लगी तो घर में काई नहीं था। इस दौरान मवेशियों को जंगल में चरने के लिए छोड़ा था। उन्होंने कहा कि घर में रखी नकदी के साथ सोना-चांदी भी जल गया। मकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आग से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई और पूरे इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। तहसीलदार बंजार विपिन शर्मा ने बताया कि प्रशासन को आग लगने की सूचना मंगलवार को मिली। घटना सोमवार शाम की है। लेकिन अति दुर्गम पंचायत होने से इसकी जानकारी समय रहते नहीं मिली। उन्होंने कहा कि आग से करीब छह लाख का नुकसान आंका गया है। प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवार के लोगों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।