Follow Us:

बिना बिल के 480 ग्राम सोना ले जा रहे व्यापारी पर लगा 66 हजार का जुर्माना

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रक्कड़ कॉलोनी में एक अमृतसर के कारोबारी से करीब 480 ग्राम सोना बरामद किया है। बिना बिल माल की डिलवरी कर रहे व्यापारी पर विभाग ने 66 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
 
जानकारी के मुताबिक आबकारी एवं कराधान विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब नंबर की गाड़ी में बिना बिल के सोने के आभूषण की सप्लाई की जा रही है। वीरवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे विभाग की टीम ने ईटीओ जोध सिंह ठाकुर की अगुवाई में दीपक ठाकुर, दिलीप चंद, मनोज कुमार, सुभाष चंद व अशोक कुमार ने नाकेबंदी की हुई थी।

वाहनों की चैकिंग के दौरान एक पंजाब नंबर की कार की तलाशी ली। जांच के दौरान कार से बिना बिल के करीब 460 ग्राम सोना पाया गया। टीम ने अमृतसर के व्यापारी पंकज कपूर पर सख्त कार्रवाई करते हुए उससे 66 हज़ार का जुर्माना और टेक्स वसूला। मामले की पुष्टि करते हुए ईटीओ जोध सिंह ठाकुर ने बताया कि विभाग ने रक्कड़ में बिना के एक व्यपारी से सोने के आभूषण बरामद किया है। जिससे 66 हज़ार जुर्माना और टेक्स वसूल है।