राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बिना बिल और टैक्स 10 लाख रुपये के आभूषण ले जाते हुए एक कारोबारी को पकड़ा है। इस पर एक्साइज विभाग ने कारोबारी से मौके पर 60 हजार रुपये टैक्स और जुर्माना राशि वसूली है। एक्साइज विभाग की इस कार्रवाई से मुनाफाखोरों में हड़कंप मच गया है।
एक्साइज विभाग बड़सर की टीम ने सोमवार देर शाम बड़सर क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। चेकिंग के दौरान दस लाख रुपये के स्वर्ण आभूषणों की एक खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। यह खेप अमृतसर का एक ज्वेलर बिक्री के लिए स्थानीय विक्रेताओं के पास ले जा रहा था। निरीक्षण के समय व्यापारी जेवरों से संबंधित जीएसटी एक्ट में अपेक्षित कोई भी बिल आदि नहीं दिखा सका। कारोबारी अपना दोष स्वीकार करते हुए इस कोताही के लिए देय कर और पेनल्टी अदा करने के लिए सहमत हो गया।
मामले में कुल 60 हजार रुपये की राशि बतौर टैक्स और पेनल्टी वसूल की गई है। निरीक्षण टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त राज्य कर और आबकारी चेतराम ठाकुर ने किया। जबकि टीम सदस्यों में एएसटीओ कुलदीप ठाकुर और संजीव शर्मा शामिल रहे। उपायुक्त राज्य कर और आबकारी हमीरपुर नविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभाग की इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कारोबारियों से बिना टैक्स और बिल के कोई भी कारोबार न करने की अपील की है।