बिलासपुर में 2 सड़क हादसों में तीन लोग घायल हुए है। जहां पहला हादसा कल्लर के पास कार और टैंपो ट्रेवलर की टक्कर से हुआ। जिसमें दो लोगों को हल्की चोंटे लगी है। जबकि दूसरा सकड़ हादसा बाइक और कार की टक्कर से चांदपुर के पास हुआ। जिसमें बाइक सवार युवक को चोंट आई है। बताया जा रहा है तीन युवक एक बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे।
इसी दौरान बाइक कार से टक्करा गई। जिसमें बाइक चला रहे युवक को चोंटे आई है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय जहां चालक ले हेलमेट नहीं पहना था वहीं, बाइक में तीन लोग भी सवार थे। बाइक हादसे और कार में हुई टक्कर से घायल हुए युवक को 108 में बिलासपुर लाया गया।
वहीं, कल्लर के पास हुए सड़क हादसे के में भी दो लोग को हल्की चोंटे आई है। हादसे के बाद एनएच पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर यातायात बहाल करवाया। जिसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।