मेन बाजार ऊना में खरीददारी करने पहुंची बडूही की एक महिला के पर्स से करीब एक लाख रुपये गायब हुए हैं। महिला ने मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत दी है। साथ ही महिला ने एक दुकान में खरीददारी कर रही प्रवासी महिलाओं पर पर्स से पैसे निकालने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। वहीं दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगलनी शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नरेंद्र निवासी बडूही ने बताया कि शनिवार को मेन बाजार ऊना में एक सुनार की दुकान में गहने खरीदने पहुंची थी। काफी देर तक गहने पसंद करने के बाद जब पेमेंट देने के लिए पर्स में हाथ डाला, तो पर्स में रखे करीब एक लाख रुपये गायब थे। नरेंद्र का आरोप है कि दुकान में साथ बैठी प्रवासी महिलाओं ने पर्स से पैसे निकाले है। महिला ने इसकी शिकायत ऊना पुलिस को दी है।
डीएसपी हैडक्वार्टकर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। दुकान में अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।