Follow Us:

गुड़िया मामला: CBI ने फिर मांगा समय, 20 दिसंबर को पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट

पीं. चंद |

कोटखाई गुड़िया मर्डर मामले में सीबीआई ने फिर समय मांगा है। एक घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट पर संतुष्टि जाहिर की और सीबीआई को चालान पेश करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया है जबकि स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के लिए 20 दिसंबर के समय दिया गया है।

कार्यकारी न्यायधीश संजय करोल और  न्यायधीश संदीप शर्मा की डबल बेंच में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट सीबीआई कारवाई से संतुष्ट दिखाई दिया। सीबीआई से पूछा गया कि तीन माह बाद भी सीबीआई चालान क्यों पेश नही कर पाई। इसके जवाब में सीबीआई ने कहा कि स्टेटस रिपोर्ट में जो लोग संदेह के घेरे में है उनका जिक्र किया गया है। जबकि सूरज की हिरासत में हुई मौत की चार्टशीट तैयार है जो कि 90 दिन के भीतर पेश कर दी जाएगी।

कोर्ट ने कहा कि मामला जन भावनाओ से जुड़ा हुआ है इसलिए रिकॉर्ड को सार्वजनिक करने में क्या समस्या है। बार बार समय मांगने का ओचित्य क्या है? कोर्ट ने मीडिया की रिपोर्टिंग पर भी सीबीआई की मांग पर बंदिश लगाई है।