Follow Us:

गुड़िया मामला: CBI कराएगी आरोपियों का नार्को टेस्ट!

पी.चंद. शिमला |

कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले की जांच में जुटी सीबीआई पकड़े गए आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाना चाहती है। इसको लेकर सीबीआई ने जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया है। आरोपियों के नार्को टेस्ट करवाए जाने को लेकर जिला अदालत में आज यानी मंगलवार को सुनवाई हुई। सीबीआई के नार्को टेस्ट करवाने को लेकर अपील पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को रखी गई है।

उधर, सूचना मिली है कि सीबीआई ने एक संदिग्ध को मंगलवार को आईजीएमसी अस्पताल लाया, जहां उसका मेडिकल करवाया गया है। इस मामले में अभी तक 23 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं, जिनको जांच के लिए फॉरेंसिक भेजा गया है। यदि इन सैंपल का मिलान होता है तो सीबीआई गुड़िया के असल कातिलों तक पहुंच सकती है।