कोटखाई मामले के बाद मंडी के करसोग में होशियार सिंह की संदिग्ध मौत का मामला भी अब सीबीआई के हाथ में आ चुका है। इसी कड़ी में सीबीआई ने होशियार सिंह के मामले में तीन अलग-अलग केस दर्ज किए हैं और जांच शुरू कर दी है।
सीबीआई ने तीनों मामले अज्ञात के खिलाफ दर्ज किये हैं जिसमें पहला होशियार सिंह की मौत को लेकर है। जबकि, दूसरा कतांडा बीट में हुए अवैध कटान और तीसरा मामला लकड़ी चोरी करने के आरोप में दर्ज किया गया है। सीबीआई इन तीनों मामलों में एक साथ जांच कर रही है और अब सीबीआई जल्द घटनास्थल का जायजा लेगी। हालांकि सीबीआई ने अभी तक का रिकॉर्ड कब्जे में नहीं लिया है।
गौरतलब है कि मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था और होशियार सिंह केस सीबीआई को ट्रांसफर किया था। जबकि राज्य पुलिस ने कहा था कि इस मामले की जांच कर ली गई है, लेकिन कोर्ट ने इसे सीबीआई को सौंपा।