कोटखाई गुड़िया गैंगरेप-मर्डर मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी CBI की टीम ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शिमला जिले के कोटखाई में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। टीम के लगभग एक दर्जन सदस्य दोपहर एक बजे 3 वाहनों में कोटखाई के महासू पहुंचे। जहां वन विभाग के विश्राम गृह को CBI टीम का अस्थायी निवास बनाया गया है और इसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक CBI की टीम ने विश्राम गृह में गुड़िया के मामा से बातचीत की। CBI के अधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर मामा का पक्ष जाना और उनसे कई सवाल-जवाब भी किए। लगभग पौने दो बजे सीबीआई की टीम उस जंगल के लिए रवाना हुई, जहां छात्रा का नग्न शव बरामद हुआ था।
CBI को घटनास्थल तक ले जाने की व्यवस्था जिला पुलिस ने करवाई। इस दौरान CBI की जांच टीम जरूरी उपकरणों से लैस थे और यह टीम कोटखाई के हलाइला नामक घटनास्थल पर काफी देर तक डटी रही। टीम ने क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया और कई बारीकियां खंगाली। CBI ने घटनास्थल से स्कूल की दूरी, आरोपी नेपाली मजूदरों के ढारे की दूरी समेत कई अहम जानकारियां एकत्रित कीं।