Follow Us:

गुड़िया मामला: CBI ने लिए 6 लोगों के ब्लड सैंपल, हो सकता है बड़ा खुलासा

समाचार फर्स्ट |

कोटखाई गैंगरेप-मर्डर मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। सीबीआई इस मामले में डीएनए मैच के लिए बल्ड सैंपल ले रही है। अब तक एक हजार लोगों के ब्लड सैंपल सीबीआई ले चुकी है।

बुधवार को महासू में कुछ और लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए है । सीबीआई पिछले कई दिनों से महासू में जांच कर रही है। महासू में 6 स्थानीय लोगों के ब्लड सैंपल लिए हैं। शाम पांच बजे इन सभी लोगों को रेस्टहाउस बुलाया गया है। इनसे पूछताछ की गई और ब्लड सैंपल भी लिए । इसके अलावा उद्यान विभाग के निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मजदूरों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया।

बहुचर्चित गैंगरेप मामले की जांच के लिए डीएसपी सीमा पाहूजा समेत 12 सदस्यीय सीबीआई टीम बीते तीन दिनों से महासू में डटी है। सीबीआई महासू, हलाइला, कोटखाई और गुम्मा आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए है। मामला घटित होने के पांच महीने पहले कौन-कौन इन गांवों में आता था और किसके घर में जाता था, इसको लेकर भी सीबीआई स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

सीबीआई को गुड़िया मामले में 20 दिसम्बर को कोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है ऐसे में सीबीआई अब इस मामले की जांच तेज कर जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा भी कर सकती है। कोर्ट ने भी सीबीआई को इस मामले में जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।