डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले भालेई पंचायत के सलोडी गांव में एक मकान गिरने से 11 साल की बच्ची की दबकर मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जब बच्चे घर में खेल रहे थे तभी अचानक घर का एक हिस्सा टूट गया जिसमें ग्यारह वर्षीय बच्ची दब गई। जल्दबाजी में लोगों ने बच्ची को मलबे से बाहर निकाला लेकिन करीब पांच किलोमीटर दूर ले जाने पे ही बच्ची की मौत हो गई।
पीड़ित परिवार बीपीएस से संबंध रखता है। वहीं, घटना के बाद प्रशासन मौके पे पहुंचा और चालीस हजार के करीब राहत राशि प्रदान की गई और परिवार को चार कंबल सहित दो तरपाल प्रदान की गई। फिलहाल प्रशासन पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की बात कर रहा है ।
वहीं, दूसरी ओर पीड़ित परिवार की महिला परिजन ने बताया कि कई बार पंचायत को घर की दयनीय हालत के बारे में बताया गया लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज हमें अपनी बच्ची से हाथ धोना पड़ा। अगर यही हाल रहा तो और भी हादसा हो सकता है। प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारी मदद की जाए।