जाको राखे साइंया मार सके न कोय। यह कहावत गुरूवार को उस समय सच होती दिखाई दी जब चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जरंगला के पास पहाड़ी दरकने से भारी भरकम मलबा एक कार पर आ गिरा और उसमें सवार 3 व्यक्ति बाल- बाल बच गए। गनीमत यह रही सभी समय रहते कार में से निकलने में कामयाब रहे अन्यथा कोई जानी नुक्सान भी हो सकता था।
जानकारी के अनुसार एक आल्टो कार में सवार होकर 3 लोग व्यक्ति गुरूवार शाम चम्बा की ओर आ रहे थे। जब वह जरंगला के पास पहुंचे तो अचानक पहाड़ दरका और कार पत्थर पर पत्थर गिरने लगे। जिसकी भनक लगते ही सभी ने तुरंत गाड़ी से भागकर अपनी जान बचाई। इतने में भारी भरकम मलबा कार पर आ गिरा और कार मलबे में दब कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दल मौके की ओर रवाना हो गया था और मामूली घायलों का उपचार मैडीकल कॉलेज चम्बा में चल रहा था।