नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चंबा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 1 किलो 142 ग्राम चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान लालदीन निवासी गांव गुंडेल तहसील चुराह जिला चंबा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने चंबा-तीसा मार्ग पर गुणु नाला के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने वहां से पैदल जा रहे एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और वहां से भागने का प्रयास करने लगा। इसपर पुलिस को उसपर शक हुआ और पुलिस ने उसका पीछा कर उसे धर दबोचा। जब पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 142 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।