चंबा पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के मास्टर माइंड को झारखंड से धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संतोह कुमार महंतो उर्फ बंटी पुत्र सीताराम महंतों गांव डुमरी नंबर 2 डाकघर जमाडोला जिला धनबाद (झारखंड) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मास्टर माइंड से अपनी हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को चुराह क्षेत्र के चरड़ा निवासी ठाकुर दास पुत्र नुरध राम ने तीसा थाना में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 1 अक्टूबर को उसके फोन पर एक कॉल आई, जिसमें एक व्यक्ति ने बतलाया कि वह पंजाब नेशनल बैंक से बोल रहा है। फोन करने वाले व्यक्ति ने उसके खाता से संबंधित जानकारी मांगी व मोबाइल पर आए ओटीपी को शेयर करने को कहा।
शिकायतकर्ता ने झांसे में आकर उक्त कॉलर को ओटीपी नंबर बता दिया। उसके कुछ ही देर बाद उसके खाता से 1,37,000 रुपए निकाल लिए गए। उपरोक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक चंबा ने एक टीम का गठन किया गया तथा उक्त कॉलर की कॉल डिटेल, बैंक डिटेल तथा पेटीएम डिटेल ली गई। इसके बाद उपरोक्त टीम को झारखंड के लिए भेजा गया। आरोपी की कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर उपरोक्त टीम ने झारखंड के इलाकों में जगह-जगह पर दबिश दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद इस स्कैम के मास्टर माइंड संतोह कुमार महंतों उर्फ बंटी पुत्र सीताराम महंतो गांव डुमरी नंबर 2 डाकघर जमाडोला जिला धनबाद से गिरफ्तार कर लिया।