जिला चंबा में पुलिस थाना किहार का पुलिस दल जब डांड़ की तरफ यातायात चैकिंग और नाकाबन्दी पर मौजूद था तो एक गाड़ी नबर (HP-73-4471) सड़क की एक तरफ संदिग्ध अवस्था मे पार्क की हुई थी, कुछ देर बाद गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी के पास आया जिसने पूछने पर अपना नाम सादिक पुत्र आजाद निवासी मदपनीयार डाकघर किहार बतलाया। जब गाड़ी की गहनता से तलाशी ली गयी तो गाड़ी के अंदर 3 बोरी सपडोतरी (जड़ी बूटियों) के पाये गए।
उपरोक्त आरोपी जड़ी बूटियों को ले जाने के लिए कोई भी परमिट पुलिस के समक्ष पेश ना कर सका। जिस पर पुलिस थाना किहार मे भारतीय दंड साहिन्ता की धारा 379, 34 और भारतीय वन अधिनियम की धारा 41, 42 के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है।