Follow Us:

चंबा: मलबे की चपेट में आने से रावी नदी में समाई कार, महिला की मौत पिता-पुत्र लापता

|

हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर से जमकर कहर ढाया है। जगह-जगह भूस्खलन होने से कई सड़कें अवरुध हो गई हैं। वहीं, चंबा-भरमौर मार्ग पर पहाड़ी से मलबा गिरने से एक कार मलबे की चपेट में आ गई और अनियंत्रित होकर सीधे रावी नदी में जा गिरी। हादसा गैहरा के पास बैलोगी नामक स्थान पर पेश आया है। हादसे के समय कार में परिवार के तीन लोग सवार थे।

कार सवारों की पहचान कल्यानों (57) पुत्र फरंगु निवासी चुकरासा धरबाला चंबा, सुभद्रा देवी (55) पत्नी कल्यानों और तेज नाथ (28) पुत्र कल्यानों के तौर पर हुई है। इसमें से सुभद्रा देवी का शव दुनाली के पास से बरामद कर लिया गया है जबकि पिता और पुत्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। गाड़ी में सवार लोगों की तलाश की जा रही है। उधर, पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टान और मलबा गिरने से यातायात भी पूरी तरह से बंद हो गया है। सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं।