कोटखाई गैंगरेप-हत्या मामले की आंच अब हिमाचल से निकलकर चंडीगढ़ तक पहुंच गई है। गुड़िया के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के खिलाफ चंडीगढ़ में लोग सड़कों पर आ गए और इंसाफ के लिए नारेबाजी की। लोगों ने इस घटना पर दुख जताते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।
चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में शहर की आम जनता भारी संख्या में एक कैंडल मार्च निकाली। इस मार्च में बच्चे-बूढ़े, महिलाएं हर उम्र के लोग शरीक़ हुए और हिमाचल के लोगों के साथ अपनी आवाज़ बुलंद की।
मार्च में आए लोगों का कहना था कि हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य है। काफी संख्या में लोग घूमने जाते हैं और एक बेहद ही प्यारा एहसास लेकर वापस लौटते हैं। लेकिन, हिमाचल की धरती पर हुए इस वारदात ने सबको हिला कर रख दिया है। जिस तरह से दरिंदों ने गुड़िया के साथ किया है उसके लिए जो भी सजा दी जाएगी वह कम है।